हापुड़, जुलाई 16 -- भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक पंचायत मंगलवार को डेहराकुटी पर आयोजित की गई। पंचायत में किसानों और मजदूरों से जुड़े जमीनी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं, तहसील में हो रही मनमानी के खिलाफ नारेबाजी की। पंचायत की अध्यक्षता मेरठ मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह व संचालन मेरठ मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी ने किया। बैठक में भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के किसान और मजदूर जन्म प्रमाण पत्र जैसी मूलभूत सेवाओं के लिए लगातार तहसील के चक्कर काटने को मजबूर हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस प्रक्रिया को सरल और सहज बनाया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके। जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी और तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी ने जल्द से जल्द किसानों का गन्ना भुगतान कराने की मांग की। उन्होंने क...