रामपुर, दिसम्बर 6 -- भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों की शिकायत के बाद सीएमओ ने शाहबाद सीएचसी में तैनात बीपीएम विकास को हटाने के आदेश दिए हैं। भाकियू टिकैत के पदाधिकारी गुरुवार को सीएमओ डा. दीपा से मिले थे। उन्होंने कहा था कि सीएचसी में बीपीएम विकास भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्हें 29 अगस्त को यहां से हटाकर मिलक तबादला किया गया था। लेकिन जड़ें गहरी होने के कारण यहां से उसे रिलीव नहीं किया गया। भाकियू के लोगों की शिकायत के बाद सीएमओ ने विकास को तत्काल प्रभाव से यहां से रिलीव करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि विकास को नवीन तैनाती स्थल पर भेजें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...