मुजफ्फर नगर, मई 3 -- गत दिवस मुजफ्फरनगर में जनाक्रोश रैली में पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का विरोध व अभद्रता को लेकर शनिवार को जीआईसी ग्राउंड में किसानों की महापंचायत बुलाई गई। किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए किसानों के साथ राजनैतिक पार्टियों के नेता भी पहुंचे गए हैं। हाइवे से लेकर शहर के अंदर तक ट्रैक्टर और कारों से किसानों की भारी भीड़ पहुंची है। अनियंत्रित भीड़ को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। शुक्रवार को नगर के टाउनहाल मैदान में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जनाक्रोश रैली आयोजित की गई थी। इसमें पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का विरोध करते हुए भीड़ ने उनके साथ अभद्रता कर दी थी। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के आह्वान पर शनिवार को जीआईसी मैदान में महापंचायत का...