उरई, दिसम्बर 10 -- कोंच । गल्ला मंडी परिसर में भारतीय किसान यूनियन की मासिक महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय नेता राजवीर सिंह जादौन, तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह समेत तमाम किसान शामिल हुए। इस दौरान महापंचायत में पहुंची एसडीएम ज्योति सिंह को विभिन्न समस्याओं को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। गल्ला मंडी परिसर में आयोजित भारतीय किसान यूनियन की मासिक महापंचायत में किसानों ने विभिन्न मांगे रखीं। जिसमें ग्राम अंडा में टिकौली माता से रेलवे लाइन तक चकरोड बनवाने और ग्राम कुंवरपुरा में खेतों पर बिजली पोल लगवाने एवं कोंच-जालौन रोड पर दोनों तरफ खड़े हुए झाड़ झक्कड़ हटाए जाने और पचीपुरा व भेंड़ के बीच में फक्कड़ बाबा मंदिर से नदी तक चकरोड बनवाने की मांग की। इस दौरान एसडीएम ज्योति सिंह के अलावा, सिंचाई विभाग के अधिकारी एसडीओ विद्युत अनन्त कुम...