सहारनपुर, सितम्बर 27 -- मिर्जापुर क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर गांव नन्दपुर जोडियो में भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों की महापंचायत हुई। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा गौरव टिकैत ने किसानों व मजदूरों से जुड़ी समस्याएं उठायी और उनके समाधान की शासन प्रशासन की मांग की। गांव नन्दपुर जोडियो में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत में मिर्जापुर पौल, पाडली ग्रन्ट, कासमपुर, फतेहपुर, टाण्डा, हुसैनपुर भरावड, नूरपुर भरावड आदि गांवों के किसानों ने भाग लिया। महा पंचायत में गौरव टिकैत ने किसानों व मजदूरों से जुड़ी समस्याएं उठायी और उनके समाधान की शासन प्रशासन की मांग की। जिलाध्यक्ष नरेश स्वामी ने बरसात में नदियों द्वारा बरबाद की गई फसल व नदी में गिरी जमीनों का मुआवजा किसानों को देने एवं नदियों पर तटबंध बनाने की बात कही। बेहट तहसी...