अमरोहा, जून 2 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को क्षेत्र के गांव फत्तेहपुर छीतरा में हुई। चार जून को गजरौला में होने वाली महापंचायत को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। पदाधिकारियों ने कहा कि यदि महापंचायत में अधिकारियों से वार्ता विफल रही तो नेशनल हाईवे के साथ रेलवे ट्रैक भी जाम करेंगे। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष दानवीर सिंह ने कहा की चार जून को शहर में भानपुर रेलवे फाटक के पास ऐतिहासिक महापंचायत होगी। यहां बिजली, गन्ना व वन समेत जिले के सहकारी बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। यदि महापंचायत में किसी भी विभाग से वार्ता सफल नहीं हुई तो किसान दिल्ली-मुरादाबाद नेशनल हाईवे व रेलवे स्टेशन मार्ग पर भानपुर रेलवे फाटक जाम करेंगे। कहा कि अब जिले के किसान में पीड़ा सहने की क्षमता नहीं रही है। जिले की कार्यकारिणी ...