मिर्जापुर, दिसम्बर 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के जिला कार्यकारिणी रविवार को समदपुर स्थित शिव मंदिर परिसर में हुई बैठक में सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली आपूर्ति किए जाने की मांग की गयी। कहा गया कि ठण्ड को देखते हुए बिजली कटौती पर तत्काल रोक लगाया जाए। भाकियू के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की अन्य समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में किसानों ने धान खरीद केंद्रों पर व्याप्त अव्यवस्था को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किए। भाकियू ने मांग की कि धान क्रय केंद्रों पर मिलिंग (पिसाई) की व्यवस्था न होने के कारण किसानों को भारी परेशानी हो रही है। यूनियन ने सभी केंद्रों को तत्काल जिलों से जोड़कर धान खरीद को सुचारु बनाने की मांग की। साथ ही बोरा की कमी को दूर किए जाने पर जोर दिए। कहाकि बोरा के अभा...