बिजनौर, दिसम्बर 26 -- नगर में विनीत कुमार के आवास पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सदर तहसील अध्यक्ष कोमल सिंह व उपाध्यक्ष राकेश कुमार प्रधान दोनों की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग का संचालन पूर्व युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष शुभम कुमार राणा ने किया। शुक्रवार को कस्बा झालू में विनीत कुमार के आवास पर भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर अध्यक्ष डॉ कर्मेंद्र सिंह ने तहसील अध्यक्ष कोमल सिंह व तहसील उपाध्यक्ष राकेश प्रधान को पगड़ी बांधकर उनका भव्य स्वागत किया। मीटिंग में तहसील के मुद्दों को लेकर किसानों से विचार विमर्श किया गया। तहसील अध्यक्ष द्वारा सभी मुद्दों पर काम करने का आश्वासन दिलवाया व अधिक से अधिक संगठन को आगे बढ़ाने की बात भी की गई। इस मौके पर नीपु चौधरी, एडवोकेट नरें...