शामली, जून 27 -- भाकियू के प्रदेश प्रवक्ता के नेतृत्व मे बैंठक का आयोजन किया गया। बैठक चौसाना के गुलजार लंबरदार के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बाबा रण कुमार ने की, जबकि संचालन मास्टर जाहिद द्वारा किया गया। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप पंवार ने बताया कि राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के निर्देश पर संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करने के लिए व्यापक स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। बैठक मे किसानों की मूल समस्याओ पर मंथन किया गया और समाधान की रणनीति पर चर्चा की गई। कुलदीप पंवार ने कहा कि गांव-गांव जाकर किसानों की समस्याएं जानना और उन्हें जागरूक करना संगठन की प्राथमिकता है। उन्होंने विशेष रूप से बिजली विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि विभाग द्वारा रात के समय किसानों के घरों में की जा रही छापेमारी से ग्रामीणों में भय का म...