बाराबंकी, नवम्बर 10 -- हैदरगढ़। कस्बा स्थित शिव मंदिर परिसर में भाकियू कार्यकर्ताओं ने रविवार को बैठक कर खाद, बिजली व सिंचाई के पानी की समस्याओं पर चर्चा की। संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष हरीराम पाल की अगुवाई में हुई इस बैठक में डीएपी एवं यूरिया खाद की कमी पर चिंता प्रकट की गई। कहा गया कि निजी दुकानदार निर्धारित मूल्य से बहुत अधिक दामों पर खाद दे रहे हैं। समितियों में आ रही खाद ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। नहरों में सिल्ट सफाई न होने से पानी टेल तक नहीं पहुंच पाता है। बिजली का बिल बिना मीटर रीडिंग लिए मनमानी तौर पर बना दिया जाता है। खतौनी में लेखपाल अंश निर्धारण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी कर चुके हैं। उसे सही करने के लिए बड़े पैमाने पर किसानों से धन उगाही की जा रही है। डीएम से समस्याओं के समाधान की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...