संभल, अगस्त 12 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बैठक सोमवार को बहजोई देहात जनकल्याण योग आश्रम में हुई। इसमें किसानों ने खाद समेत पशुओं की देखभाल न करने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। जिलाध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने कहा कि शासन प्रशासन किसानों को फसल बुबाई के लिए खाद उपलब्ध कराने में नाकाम साबित रहा। किसान अपने काम छोड़कर खाद वितरण केंद्र पर कतारों में खड़े हो रहे हैं। संगठन कई बार जिले में उर्वरक की उपलब्धता के लिए मांग कर चुका है। इसके बावजूद खाद का संकट बना हुआ है। समस्याओं का समाधान न होने पर 22 अगस्त को जिला अधिकारी कार्यालय पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान युवा मंडल अध्यक्ष वीरेश यादव समेत जिला महासचिव शिशुपाल सिंह, पंकज यादव, अशोक सिंह, वीरपाल सिंह, अनुज वार्ष्णेय, रा...