बुलंदशहर, अक्टूबर 12 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत की दो दिवसीय पदयात्रा आज सोमवार में अनूपशहर के बाबा मस्तराम घाट से शुरू होगी, जो 15 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट में पहुंचेगी। जिसके बाद वही किसानों की महापंचायत होगी। महापंचायत में आगे की रणनीति पर मंथन होगा। मेरठ मंडल के अध्यक्ष गुड्डू प्रधान ने किसानों से बड़ी तादात में शामिल होने का आह्वान किया है। गुड्डू प्रधान ने बताया कि जिले में हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर फैला हुआ है। किसानों से बगैर रिश्वत लिए कोई अधिकारी काम करने को तैयार नहीं है। एक माह पहले 32 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम को दिया गया था।बाबजूद इसके एक भी समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ।किसानों की दस प्रमुख मांगों को लेकर यह पदयात्रा की जा रही है।गन्ने का रेट बढ़ाने के साथ शुगर मिलें समय से चलना,लिंक एक्सप्रेसवे में भूमि अधि...