बागपत, जून 24 -- दोघट कस्बे में भाकियू टिकैत की सोमवार को पंचायत हुई। पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि मारपीट के मुकदमें में राकेश टिकैत के भांजे राजेन्द्र सिंह की गलत नामजदगी कतई बर्दाश्त नहीं होगी। मुकदमा से जल्द राजेंद्र चौधरी का नाम नहीं निकाला गया तो बड़ा आंदोलन होगा। दोघट कस्बे में आयोजित पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि किसान दिवस में हुई भाकियू अराजनैतिक व भाकियू टिकैत गुट कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट मामले में राकेश टिकैत के भांजे राजेंद्र चौधरी व मौजिजाबाद नांगल के प्रधान बिजेंद्र सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कहा कि सरकार एवं प्रशासन की मिली भगत के चलते राजेंद्र चौधरी, बिजेंद्र प्रधान के खिलाफ भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नरेशपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जो बिना किसी जांच कराए ही करा दिया गया। जिस कतई बर्दाश्त नही...