रामपुर, नवम्बर 22 -- भाकियू टिकैत की पंचायत में बिजली और सिंचाई की समस्या उठाई। समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। प्रदेश महासचिव हसीब अहमद की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर हुई पंचायत में किसानों ने मुद्दा उठाया कि अभी तक नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंचा है। अधिकतर नहरों पर अभी भी अवैध कब्जा है। नहरें कई साल से सूखी पड़ी हैं। लिहाजा किसान फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। कार्यालय प्रभारी दरबारी लाल शर्मा ने कहा कि चोर दुर्गंगला बिजली घर फीडर की लाइन काट कर ले गए। इस लिए नलकूप नहीं चल पा रहे हैं। जबकि इस समय गेहूं की फसल में सिंचाई की जरूरत पड़ रही है । इसी तरह सरकारी नलकूपों के कुलाबे और। नालियां क्षतिग्रस्त हैं । चेतावनी दी कि अगर शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। पंचायत में मोहम्मद मुस्तकीम, अनमोल पांडे, ...