पीलीभीत, अप्रैल 7 -- पूरनपुर, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत जिलाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। पंचायत का संचालन ब्लाक अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा ने किया। पंचायत में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि जनपद पीलीभीत की दि सहकारी चीनी मिल पूरनपुर व सहकारी चीनी मिल बीसलपुर में पूर्व में दोनों चीनी मिलों के रिटायर हो चुके कर्मचारियों को सांठ-गांठ कर उन्ही कर्मचारियों को दोबारा फिर से ठेका/संविदा के माध्यम पर तैनात कर दिया है। दोनों चीनी मिलों के प्रबंधकों (जीएम) की घोर लापरवाही के कारण चीनी मिलों में भ्रष्टाचार व्याप्त है। पंचायत में गन्ना किसानों की गंभीर समस्याओं को ध्यान में रखते हुए स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रबंध निदेशक सहकारी चीनी मिल संघ ल...