बदायूं, अगस्त 19 -- बदायूं। भारतीय किसान यूनियन की पंचायत मालवीय आवास पर संपन्न हुई। जिसमें किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। मंडल अध्यक्ष सोहनपाल साहू ने कहा कि किसानों को यूरिया व डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। जिससे किसान परेशान है। कहा कि खाद न मिल पाने के कारण किसानों की फसलों को नुक्सान हो रहा है। कहा कि बदायूं-आंवला मार्ग पर शहर का कचरा डाला जा रहा है। जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का अंदेशा है। किसानों का गन्ना भुगतान न मिलने,शौचालय की पहली किश्त न मिलने आदि समस्याओं को लेकर पंचायत में विस्तार से चर्चा की गई। इसके बाद भाकियू ने तीन सूत्रीय ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। पंचायत में अंशु पटेल, अबरार अहमद, वीरपाल पटेल, भगवान सिंह, रामपाल सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...