संभल, सितम्बर 23 -- तहसील क्षेत्र के कैला देवी स्थित प्रथमा बैंक के सामने मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) की पंचायत आयोजित की गई। पंचायत में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर समाधान की मांग उठाई गई। बैठक में प्रमुखता से कैला देवी स्थित 20 बेड के सरकारी अस्पताल में डिलीवरी सुविधा, कुत्ता काटे के इंजेक्शन, एंबुलेंस सेवा और डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग की गई। साथ ही क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा न होने पर पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया गया। किसानों ने कहा कि क्षेत्र में एनपीके और डीएपी खाद उपलब्ध न होने से आलू व लेहटा की बुवाई प्रभावित हो रही है। बिजली आपूर्ति को लेकर भी किसानों ने असंतोष जताते हुए शेड्यूल के अनुसार बिजली देने की मांग की। इसके अलावा कैला देवी-शकरपुर-पाठकपुर मार्ग चौड़ीकरण के दौरान किसा...