मुरादाबाद, सितम्बर 15 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत के सदस्यों ने सोमवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह से मुलाकात की। संगठन के महासचिव डॉ. नौ सिंह, डॉ. पूजन सिंह, वेस्ट यूपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह, वरिष्ठ नेता वीर सिंह, जिलाध्यक्ष घनेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष मनोज चौधरी, दीपक चौधरी आदि ने प्रशासन को कार्यक्रम की जानकारी दी। पदाधिकारियों ने बताया कि 24 सितंबर को संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत किसान पंचायत में विशेष रूप में मौजूद रहेंगे। संगठन की ओर से प्रशासन को किसान समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...