बदायूं, दिसम्बर 9 -- बदायूं। सड़क हादसा के मरीज को उपचार देने के बजाए राजकीय मेडिकल कालेज बदायूं में छुट्टी देकर बाहर कर दिया। भाकिया पदाधिकारी सहित सभी उपचार की गुहार लगाते रहे लेकिन डाक्टर-कर्मचारियों ने अभद्रता की। लिहाजा मरीज को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया। भाकियू पदाधिकारियों ने प्राचार्य का घेराव किया। वहीं वीडियो वायरल कर मेडिकल कालेज की फजीहत हुई। जिसके बाद प्राचार्य बैकुफुट पर आ गए और भाकियू पदाधिकारियों की नाराजगी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं कमेटी बनाकर जांच रिपोर्ट के बाद ठोस कार्रवाई की जायेगी। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के मंडल प्रवक्ता राजेश सक्सेना के नेतृत्व में तमाम भाकियू पदाधिकारी राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे और यहां धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद पदाधिकारी प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार व सीएमएस डॉ....