हापुड़, अगस्त 14 -- भारतीय किसान यूनियन युवा विंग ने तिरंगा यात्रा के समापन पर मिट्टी खनन से तिरंगा यात्रा को जोड़ने पर हंगामा शुरू कर दिया। दूसरे दिन एसडीएम सदर कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। किसानों ने एसडीएम एवं सीओ को हटाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। हालांकि धरनारत किसानों के बीच वार्ता के लिए कोई अधिकारी नहीं पहुंचा, ऐसे में उन्होंने आगामी दिनों में धरना जारी रखने का ऐलान किया। युवा विंग के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन की तिरंगा यात्रा शांतिपूर्ण हो रही थी। तिरंगा यात्रा के तहसील चौपला पहुंचने पर किसानों का ज्ञापन लेने एसडीएम सदर नहीं पहुंची थी। जबकि एसपी के आदेश पर सीओ सिटी ज्ञापन लेने आए, लेकिन उन्होंने किसानों के साथ अभद्रता कर दी थी। जिसपर हंगामा शुरू हो ...