मुजफ्फर नगर, जुलाई 27 -- गांव रुड़कली तालिब अली में भाकियू किसान सेना द्वारा एक महापंचायत का आयोजन किया गया। भाकियू किसान सेना ने ग्राम प्रधान डॉ. मौ उस्मान को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। गांव रुड़कली तालिब अली में आयोजित महापंचायत में किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पंवार ने डॉ. मौ. उस्मान को जिलाध्यक्ष मनोनीत करते हुए कहा कि राजनितिक प्रतिनिधि केवल निजी स्वार्थों के लिए चुनाव के दौरान जनता के बीच में आकर बड़ी बड़ी बातें करते हैं। महापंचायत को मंडल अध्यक्ष मुरसलीन, उस्मान प्रधान ने भी संबोधित किया। पंचायत की अध्यक्षता हाजी मौ. भूरा व संचालन मौ. नवाब प्रधान ने किया इस अवसर पर महमूद अंसारी, मनववर कस्सार, मौ. खालिद, शाहिद, अरशद,शान मोहम्मद, जान मोहम्मद, हाजी मुस्तकीम, गुल सनववर, प्रवेज, गययूर, शहज़ाद, शाह नज़र, श्याम लाल, सुरेन्द्र, फ...