मेरठ, दिसम्बर 6 -- सरधना। नवाबगढ़ी गांव में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन किसान सभा की बैठक हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी निखिल राव ने की। इसमें बड़ी संख्या में किसान, ग्रामीण, मजदूर एवं संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। पंचायत में ग्रामीणों ने बताया कि गांव की जर्जर सड़कों, टूटी-फूटी नालियों, और अन्य मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई भी समाधान नहीं हुआ। ग्रामवासियों का आरोप है कि अफसर आम जनता की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिला अध्यक्ष चौधरी निखिल राव ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर जल्द ही सरधना तहसील में एसडीएम सरधना को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि निर्धारित समय में समाधान नहीं किया गया, तो भाकियू किसान सभा अन...