हापुड़, मई 2 -- अपने ही गन्ने का भुगतान न मिलने से आर्थिक तंगी में घिरे किसानों का गंगानगरी में आने के दौरान टोल प्लाजा पर आर्थिक उत्पीडऩ होने का आरोप लगाते हुए भाकियू किसान शक्ति ने आंदोलन करने की चेतावनी दी। गढ़ चौपला स्थित कैंप कार्यालय में गुरुवार को भाकियू किसान शक्ति की पंचायत हुई, जिसमें किसानों से जुड़ीं समस्याओं का निराकरण न होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिवकुमार गिरि ने पेराई सत्र बंद होने के बाद भी ब्याज तो दूर बल्कि किसानों को उनके गन्ने का असल भुगतान तक न मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही दिवंगतों के दाह संस्कार में भाग लेने ब्रजघाट आते जाते समय टोल प्लाजा पर किसानों का खुला आर्थिक शोषण किया ...