एटा, जून 30 -- जलेसर, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय किसान यूनियन किसान के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव शिव प्रताप सिंह की अगवाई में तीन सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम जलेसर भावना विमल को सौंपा गया। ज्ञापन में बताई समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराने की मांग की गई। सौंपे गये ज्ञापन में प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव शिव प्रताप सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र में लेखपालों ने किसानों के अंश गलत कर दिए हैं। तमाम प्रयासों के बाद भी अभी तक किसानों के अंश सही नहीं हो पाए। नहर, बंबों की पटरिया खराब है। हजारों बीघा फसल जल मग्न हो गई। किसानों का भारी नुकसान हुआ है। विद्युत विभाग का निजीकरण रोका जाए। प्रशासन से समस्याओं का अभिलंब समाधान न किया। तब जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में भारतीय किसान यूनियन जिला मुख्यालय पर आंदोलन करने के लिए विवश होगी। ज्ञापन देने वालों में दिव्...