बुलंदशहर, मार्च 21 -- भारतीय किसान यूनियन किसान शक्ति के बैनर तले कार्यकर्ता गुरुवार को एकत्र होकर तहसील पर पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि मुनि स्थित हाईव के ओवरब्रिज के सर्विस मार्ग में चार से पांच फुट गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उन्होंने गांव नारायनपुर में झूलते बिजली तारों को बदलवाने, हलपुरा के स्कूल में छायादार पेड़ों का नहीं काटने सहित अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टी गौड़ ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। इसमें अनिल शर्मा, दीपक राघव, प्रेम पंडित, दक्ष, बीनू ठाकुर, सौरभ, भानुप्रताप, सौरभ शर्मा, बच्चू सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...