मुजफ्फर नगर, मई 14 -- भारतीय किसान यूनियन का जून माह में 16 जून से तीन दिवसीय किसान कुंभ हरिद्वार में आयोजित होने जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय अधिवेशन के तहत चिंतन शिविर का आयोजन जाएगा। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाकियू जिलाध्यक्ष हरिद्वार विजय शास्त्री गढ़वाल, मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी और युवा जिलाध्यक्ष लवकुश कुमार को अगले माह 16, 17 व 18 जून को होने वाले (किसान कुंभ) राष्ट्रीय अधिवेशन चिंतन शिविर के विषय में दिशा निर्देश दिए हैं। बुधवार को जिला हरिद्वार से जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष सैकड़ों पदाधिकारीयों टिकैत निवास सर्कुलर रोड पर चौधरी राकेश टिकैत से मिलने पहुंचे। राकेश टिकैत ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि 15 जून 2025 से सभी को जिम्मेदारी दे दी जाएगी और सभी पदाधिकारी अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए वहां खान-पान क...