बुलंदशहर, अगस्त 20 -- स्याना संवाददाता। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने मेरठ के टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों द्वारा सेना के जवान के साथ की गई मारपीट की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। भाकियू कार्यकर्ता युवा जिलाध्यक्ष ठाकुर शैलेन्द्र आर्य के नेतृत्व में नगर के गढ़ स्टेट हाईवे मार्ग स्थित भाकियू कैंप कार्यालय पर एकत्र हुए और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान टोलकर्मियों का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया गया। युवा जिलाध्यक्ष ठाकुर शैलेन्द्र आर्य ने कहा कि सेना के जवान के साथ मारपीट की घटना न केवल निंदनीय है बल्कि शर्मनाक भी है। कहा कि दोषी टोलकर्मियों पर जल्द ही सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो भाकियू अराजनैतिक संगठन बड़ा आंदोलन छेड़ेगा और प्रदेश के सभी टोल प्लाजाओं को फ्री कराया जाएगा। इस दौरान कपिश त्यागी, गुड्डू प्रधान, यशप...