हाथरस, मई 31 -- भाकियू का विद्युत कर्मियों, दस्तावेज लेखक और वकीलों की हड़ताल को समर्थन हाथरस। भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट के राष्ट्रीय महासचिव रामबाबू सिंह चौहान व प्रदेश सचिव संजय शर्मा ने सरकार द्वारा किये जा रहे निजीकरण का विरोध किया। उन्होंने विद्युत विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा निजीकरण के खिलाफ किये जा रहे आंदोलन का समर्थन किया। तहसील सदर में वकीलों और कातिबों की हड़ताल का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकार ने नौकरियों पर पाबंदी लगा रखी है। जिससे युवाओं में आक्रोश बढ़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...