गाज़ियाबाद, दिसम्बर 22 -- मोदीनगर,संवाददाता। गंगा एक्सप्रेसवे पर गांव तलहेटा के पास भाकियू कार्यकर्ताओं ने सोमवार को धरना देकर हंगामा किया। किसानों का आरोप है कि सर्विस रोड की मिट्टी उठाकर गहरे गड्ढे कर दिए गए, जिस कारण किसान अपने खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे। भाकियू नेता कुलदीप त्यागी के साथ दर्जनों किसान एकत्र होकर गंगा एक्सप्रेसवे पर पहुंचे और धरना शुरू कर दिया। कुलदीप त्यागी ने बताया कि एक्सप्रेसवे के पास बनने वाली सर्विस रोड से निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों ने कई फीट मिट्टी उठा ली है। इस कारण गहरे गड्ढे हो गए। इसके अलावा एनएचएआई के अधिकारियों ने चकरोड भी कब्जा ली है। किसान अब अपने खेत पर नहीं पहुच पा रहे हैं। किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं। भाकियू के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह का कहना है कि जब तक एनएचएआई के अधिकारियों गड्ढा नहीं भर देत...