मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 22 -- छपार। विद्युत अधिकारियों पर तानाशाही करने के विरोध में भाकियू टिकैत ने बसेडा विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन किया। जेई को भी घन्टों धरनास्थल पर ही बैठाए रखा। उन्होंने एसडीओ व जेई पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है। क्षेत्र के गांव बसेडा में स्थित बिजलीघर पर सोमवार दोपहर में दर्जनों भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता पहुंचे और धरना देकर बैठ गए। मोरना ब्लाक अध्यक्ष अनुज राठी ने कहा कि विद्युत अधिकारी बेलगाम हो गए हैं, बसेडा बिजलीघर पर किसानों की कोई सुनवाई नही हो रही है। निरगाजनी व बसेडा में एक दर्जन से अधिक किसानों के बिल तीन गुना से भी अधिक बढकर आ रहे है। उन्होंने जेई पर निष्क्रियता का आरोप लगाया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने जेई सचिन सैनी को घन्टों धरने पर ही बैठाए रखा। सदर तहसीलदार ने भी किसानों से वार्ता कर समस्याओं का निस्...