बस्ती, अक्टूबर 14 -- हर्रैया, हिन्दुस्तान संवाद। दुबौलिया क्षेत्र के भेलमापुर में गन्ना क्रय केंद्र स्थापित करने मांग को लेकर तहसील हर्रैया परिसर में चल रहा भाकियू का धरना 25वें दिन भी जारी रहा। किसानों का आंदोलन सोमवार को और तेज हुआ। सैकड़ों कि संख्या में सोमवार को भाकियू कार्यकर्ता धरने में पहुंचे और अधिकारियों को कोसते रहे। हालांकि धरना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह ने किसानों से बात की, लेकिन वार्ता विफल रही। धरना दे रहे किसानों ने कहा कि अब किसान आर-पार कि लड़ाई लड़ेगा। किसानों और भाकियू कार्यकर्ताओं के आक्रोश को देख धरना स्थल पर नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह सुरक्षाकर्मियों के साथ पहुंचे। उन्होंने धरना समाप्त करने के लिए भाकियू कार्यकर्ताओं से वार्ता की। भाकियू कार्यकर्ता भेलमापुर में गन्ना क्रय केंद्र खोलने की मांग पर अड़े रहे। कि...