बुलंदशहर, जुलाई 14 -- जहांगीराबाद-शिकारपुर जर्जर रोड और किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा तहसील पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया गया। चेतावनी दी गई है कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम अरुण कुमार वर्मा को ज्ञापन दिया गया। सोमवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख पिंटू चौधरी के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकड़ों किसान ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर और पैदल मार्च करते हुए तहसील पहुंचे। पिंटू चौधरी ने जहांगीराबाद-शिकारपुर मार्ग से होने वाली परेशानी का मुद्दा उठाते हुए सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की। भाकियू के जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह ने चकबंदी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग की। उन्होंने क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं से किस...