पीलीभीत, जनवरी 24 -- पूरनपुर/कलीनगर। कलीनगर तहसील में भाकियू अराजनैतिक का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा । इधर एसडीएम ने पुलिस के मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और कार्यवाही के निर्देश दिए। तहसील कलीनगर के गांव सिमरा ता. महाराजपुर में ग्राम समाज की भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर पक्का निर्माण शुरू कर दिया है। गांव में बहुत से ग्रामीणों के पास रहने के लिए एक झोपडी डालने की जगह नही है। कई बार भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने शिकायतें की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस पर भाकियू कार्यकर्ता तहसील में धरने पर बैठ गए। उन्होंने जमीन कब्जा मुक्त न होने तक धरना जारी रहने की चेतावनी दी है। दूसरे दिन शुक्रवार को भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। शुक्रवार को एसडीएम प्रमेश कुमार पुलिस के साथ सिमरा ता. महाराजपुर गांव पहुंचे। उन्होंने व...