मेरठ, दिसम्बर 16 -- गन्ना बकाया भुगतान न होने और गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली की शिकायत लेकर भारतीय किसान यूनियन ने पांडव नगर स्थित गन्ना भवन पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में पहुंचे किसानों ने गन्ना भवन पर दरा बिछाकर धरना चालू कर दिया। सूचना पर गन्ना भवन पहुंचे मोहिउ्द्दीनपुर गन्ना समिति सचिव अशोक पांडेय, दौराला गन्ना समिति सचिव प्रदीप यादव और मोहिउद्दीनपुर मिल के केन मैनेजर अशोक यादव को किसानों ने धरने पर ही अपने बीच बैठा लिया। इसके बाद वहां पहुंचे जिला गन्ना अधिकारी ब्रजेश कुमार पटेल भी धरने पर ही किसानों के साथ बैठ गए और किसानों से धरना खत्म करने की अपील की लेकिन जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि शुगर मिलें पिछले पेराई सीजन की तरह इस बार भी गन्ना मूल्य भुगतान समय से नहीं कर रही हैं। इससे कि...