मुजफ्फर नगर, जुलाई 11 -- भाकियू के पदाधिकारी से टोल वसूले जाने के विरोध में भाकियू पदाधिकारियों ने छपार टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया। नेशनल हाईवे पर स्थित छपार टोल प्लाजा पर शुक्रवार को टोल वसूलने वाली कम्पनी बदल गई। अब एनएचएआइ एनविट टोल वसूलेगी। शुक्रवार को भाकियू के उत्तराखंड के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुकरमपाल सिंह की कार को टोलकर्मियों ने रोक लिया और टोल देने की मांग करने लगी। टोलकर्मियों का कहना था कि अब यूनियन के कार्यकर्ताओं को भी टोल देने होगा। भाकियू पदाधिकारी की कार रोकने के विरोध में दर्जनों कार्यकर्ता छपार टोल प्लाजा पर पहुंचे और एक लाइन को बंद कर धरना पर बैठ गए। पुरकाजी ब्लाक अध्यक्ष मोनू प्रधान ने कहा कि टोलकर्मी बेलगाम हो गए हैं, किसानों से भी टोल वसूला जा रहा है, जो सरासर गलत है। बताया गया कि नई कम्पनी ने आज ही टोल को अपने ह...