मुजफ्फर नगर, सितम्बर 18 -- सिसौली। भारतीय किसान यूनियन की सिसौली स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में किसानों की समस्याओं व बाढ़ पीड़ितों की मदद को लेकर चर्चाएं हुई। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए सबसे पहले अनुशासन की आवश्यकता होती है। भाकियू का अस्तित्व किसानों से है, किसान संगठित रहेंगे तो विजयी रहेंगे। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि पंजाब में बाढ़ के कारण बुरा हाल है, फसलें नष्ट हो गई है। उनकी मदद कर किसान बड़ी हिम्मत का काम कर रहे हैं । मासिक पंचायत में भाकियू शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने पुरकाजी चेयरमैन एवं भाकियू के वरिष्ठ नेता जहीर फारूकी के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों के लिए चेक सौंपा। मासिक पंचायत में चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा प्रदेश हमारा छोटा भाई...