बिजनौर, अप्रैल 27 -- स्योहारा। थाना क्षेत्र के ग्राम सबदलपुर लाल सड़क पर 24 अप्रैल से चल रहे धरने का समापन तहसीलदार धामपुर, नायब तहसीलदार थाना प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद समापन हो गया है। किसान यूनियन अराजनीतिक के प्रतिनिधि जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सबदलपुर लाल सड़क पर मिट्टी का खनन किया जाता है। इस मिट्टी का पेस्ट बनाकर इस रोड पर स्थित चार भट्टा स्वामी अपने भट्टो की ईटों का निर्माण करते हैं परंतु जब यह पेस्ट इधर से उधर डंपरों में जाता है, तो रोड पर कीचड़ और फिसलन हो जाती है। इस रोड पर विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं ग्रामीण को भारी परेशानी और दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को सबदलपुर के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, तहसीलदार धामपुर, थाना प्रभारी को पत्र भेज कर समाधान करने की मांग की थी। मांग पूरी ने होने पर ग्रामीण भारत...