महाराजगंज, नवम्बर 4 -- महराजगंज, निज संवाददाता। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन का जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को जारी रहा। ग्रामीणों ने जंगल जरलहा ग्राम पंचायत में 50 एकड़ भूमि पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया। जिलाध्यक्ष राम आशीष के नेतृत्व में किसानों ने न्याय की मांग करते हुए दो सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विकास खंड पनियरा के ग्राम पंचायत जंगल जरलहा उर्फ तेन्दुअहिया में किसानों की जमीन पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है। बताया कि वर्ष 1995-96 में ग्रामसभा की लगभग 50 एकड़ भूमि 37 अनुसूचित जाति के पात्र लाभार्थियों को कृषि पट्टे के रूप में दी गई थी, लेकिन बाद में फर्जी दस्तावेज तैयार कर कुछ लोगों के नाम खतौनी में दर्ज करा ली गई। भाकियू नेताओं का आरोप है कि इसमें प्रशास...