मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 23 -- कोतवाली क्षेत्र के इस्लामाबाद बाग बस्ती निवासी भाकियू के कार्यकर्ता ने कोतवाली में पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह की चेतावनी दे डाली, जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया गया। आरोप है कि पुलिस ने जबरन घर से उठाकर तोड़फोड़ की उसके बाद कोतवाली में लाकर पिटाई की। वीडियो वायरल से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाल का घेराव किया। कोतवाल ने कार्यकर्ता से माफी मांग कर पीछा छुड़ाया। बुधवार की देर रात को कोतवाली पुलिस ने इस्लामाबाद भूड पर ताबड़तोड़ दबिश दी,जिसमें पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज में आरोपी की बजाय उसके ही नाम के एक दूसरे युवक को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए फारूक नाम के युवक को कोतवाली में लाकर उसकी जमकर पिटाई की गई। युवक ने अपने को भारतीय किसान यूनियन का एक कार्यकर्ता भी बताया...