बिजनौर, जुलाई 16 -- भारतीय किसान यूनियन की तहसील नगीना की मासिक पंचायत तहसील के प्रांगण में संपन्न हुई। मंगलवार की दोपहर तहसील प्रांगण में आयोजित पंचायत के बाद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं जैसे तहसील में भ्रष्टाचार, आवारा पशुओं द्वारा किसानों का नुकसान करना, नगर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न करना, तहसील में लेखपाल द्वारा खतौनी में गलत विरासत में नाम दर्ज करने के नाम पर लगातार वसूली करना, संबंधित समस्याओं को लेकर एसडीएम नगीना के नाम नायाब तहसीलदार अजब सिंह कोज्ञापन सौंप कर तुरंत समस्याओं के समाधान की मांग की गई। पंचायत की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष डॉ धर्मवीर सिंह एवं संचालन तहसील महासचिव विजेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी बलजीत सिंह, राम भजन सिंह, राजपाल सिंह, महे...