हापुड़, फरवरी 3 -- किसानों से जुड़ीं समस्याओं का निराकरण न होने के साथ ही भ्रष्टाचार के विरोध में ब्लॉक का घेराव कर भाकियू कार्यकर्ताओं ने डीएम को संबोधित ज्ञापन इंस्पेक्टर को सौंपा। सिंभावली गन्ना समिति में सोमवार को भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला संरक्षक पीके वर्मा और संचालन ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली ने किया। पंचायत में किसानों के गन्ने का भुगतान और छुट्टा पशुओं की धरपकड़ न होने का मुद्दा प्रमुखता से छाया रहा। जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि जनपद की सिंभावली और ब्रजनाथपुर चीनी मिलों द्वारा ब्याज तो दूर बल्कि किसानों को उनका असल गन्ना भुगतान भी नहीं दिया जा रहा है, जिससे आर्थिक तंगी में घिरे किसानों को जरूरतपूर्ति के लिए ब्याज पर कर्ज तक लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि तीनों तहसीलों में कि...