बागपत, जनवरी 28 -- जिलेभर में रविवार को भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में टेक्टर तिरंगा यात्राएं निकाली गई। अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए बकाया गन्ना भुगतान, एमएसपी कानून समेत कई मांगों को पूरा करने की मांग की गई। मांगों के पूरा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। बागपत में ट्रेक्टर तिरंगा यात्रा भाकियू नेता हिम्मत सिंह के नेतृत्व में निकाली गई। ट्रेक्टर यात्रा में आस-पास के गांवों के काफी कार्यकर्ता शामिल रहे। राष्ट्र वंदना चौक पर शहीदों को नमन करने के बाद भाकियू पदाधिकारियों ने एसडीएम बागपत को ज्ञापन सौंपा। जिसमें एमएसपी कानून, गन्ना भुगतान, गन्ने का दाम 450 रुपये प्रति कुंतल किए जाने और आवारा गोंवशों को पकड़वाने की मांग मुख्य रही। मांगों के पूरा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। ------ भाकियू ने दी आंदोलन की चेतावनी ट्रेक्टर तिरंगा...