बुलंदशहर, सितम्बर 28 -- भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले कार्यकर्ता रविवार को एकत्र होकर कोतवाली पहुंचे। जहां भाकियू नेता बब्बन चौधरी ने कहा कि विगत दिनों एक देहाती गाना रिलीज हुआ है। गाने के बोल भारतीय संस्कृति को नुकसान पहुंचाने, समाज में गुंडागर्दी और युवाओं को गलत रास्ते पर भड़काने वाला है। उन्होंने गाने के लेखक और गायकों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। साथ ही गाना पर पाबंदी लगाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी पंकज राय को शिकायत मिली है। इसमें विनोद, अमर, दानिश, सुनील आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...