मुजफ्फर नगर, अगस्त 28 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विद्युत उपकेंद्र बसेडा व जिला सहकारी बैंक का घेराव कर हंगामा किया। एक सप्ताह में समस्याओं का समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। बुधवार को भाकियू के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र बसेडा का घेराव किया और विद्युत अधिकारियों पर किसानों का मात्र 20 हजार बकाया होने पर कनेक्शन काटने का आरोप लगाया। भाकियू नेता बिट्टू देशवाल ने कहा कि विद्युत अधिकारी बेलगाम हो गए है, बिना पूर्व सूचना दिए ही किसानों के कनेक्शन काटे जा रहे है, गांव भैसरहेडी में मात्र 20 हजार रुपये का बकाया बिल होने पर ही किसानों का कनेक्शन काटे जा रहे है, जो सरासर गलत है, बिजलीघर पर ही खराब बिलों को ठीक करने की व्यवस्था की जाए। कहा कि अगर एक सप्ताह में सम...