मेरठ, जून 7 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मवाना इकाई ने शुक्रवार को कई मांगों को लेकर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव किया और धरना देकर बैठ गये। अधिशासी अभियंता ने तीन दिन में उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने घेराव समाप्त कर दिया। भाकियू अराजनैतिक के जिला महासचिव कुश चौधरी के नेतृत्व में भोला चौधरी सांधन, सुमित प्रधान कौल, शिवपाल सिंह झिंझाड़पुर, मोंटी काकरान, मनीष चौधरी, जयविंद्र सिंह भैंसा, शैंकी चौधरी, नरेंद्र चौधरी, अमित प्रजापति, इंद्रजीत शर्मा शुक्रवार को अधिशासी अभियंता से मिलने उनके कार्यालय पर गये। उस समय वे मौजूद नहीं थे। मौके पर पहुंचे उप खंड अधिकारी मवाना भानु प्रताप कुशवाहा से कार्यकर्ताओं ने कहा कि साधन निवासी वृद्धा शशिबाला के खेत में बिजली कर्मियों ने खंभा लगा दिया और 11 हजार...