संभल, जून 9 -- भारतीय किसान यूनियन (बीआरएसएस) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसडीएम डा. वन्दना मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं को लेकर आगामी 13 जून 2025 को ब्लॉक परिसर असमोली में दोपहर 12 बजे से किसान पंचायत के आयोजन की जानकारी दी। जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी के नेतृत्व में किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने बताया कि किसान लंबे समय से विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशान हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई संतोषजनक समाधान नहीं मिल रहा। इसीलिए पंचायत के माध्यम से किसान अपनी आवाज बुलंद करेंगे। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि पंचायत में उक्त अधिकारी उपस्थित नहीं होते तो संगठन आगामी रणनीति बनाकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू करने को मजबूर होगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों मे...