अमरोहा, अक्टूबर 9 -- अमरोहा, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन चौधरी करतार सिंह गुट पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर रजबपुर में गुरुवार को पंचायत की। गन्ना, बिजली, सड़क व प्रथमा ग्रामीण बैंक के अधिकारी मौजूद रहे। किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया। वहीं संगठन पदाधिकारियों ने समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महावीर सिंह ने कहा कि कितने दुर्भाग्य की बात है कि अभी गेहूं की बुआई तक नहीं हुई है और गेहूं का रेट घोषित कर दिया गया और जहां गन्ने की फसल तैयार है उसके रेट को लेकर किसान असमंजस में है। गन्ने में लागत को देखते हुए गन्ने का रेट मिल चालू होने से पहले 500 रुपये प्रति कुंतल घोषित किए जाने की वकालत की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल निगम द्वारा जो सड़क...