मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- भारतीय किसान यूनियन एनसीआर अध्यक्ष विकास शर्मा द्वारा ब्लॉक से किसान तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में चरथावल,कुटेसरा,घिस्सूखेड़ा,पावटी,चौकडा,मथुरा नगला राई आदि गांव में पैदल यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान और क्षेत्रवासी मौजूद रहे। बाद में एक ज्ञापन नायब तहसीलदार प्रीति देवी और चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह को संयुक्त रूप से सौंपा गया। जिसमें हिंडन नदी में ज्यादा पानी आ जाने के कारण किसानों की फसल बर्बाद होने पर मुआवजा देने, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, गन्ने का भाव Rs.450 प्रति कुंतल करने की मांग की। इस मौके पर पवन त्यागी हरिओम त्यागी दीपक शर्मा संदीप कुमार युवा जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर जीशान पुंडीर समद राइन नगला राई,सौरभ त्यागी,नगर अध्यक्ष चरथावल सोनू त्यागी अभिषेक बंसल रवि शर्मा बलिस्...