मेरठ, जुलाई 2 -- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे स्थित काशी टोल प्लाजा पर लगभग दो सप्ताह पूर्व फास्टैग कैनोपी लगाने को लेकर हुए विवाद में भाकियू इंडिया मंडल अध्यक्ष के भाइयों पर फायरिंग की गई थी। दो नामजद, दो अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध भाकियू इंडिया के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को धरना दिया। पांच घंटे चले धरने के बाद आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने और इनाम घोषित करने का आश्वासन दिया गया। मंडल अध्यक्ष ने कहा कार्रवाई नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना देंगे। 16 जून को काशी टोल पर फास्टैग कैनोपी लगाने को लेकर भूड़बराल और इंद्रिरापुरम निवासी दो पक्षों के विवाद में भाकियू इंडिया मंडल अध्यक्ष रितिन गुर्जर के भाई जतिन व नितिन को कपिल, अवनीश, राहुल व दो अज्ञात ने गोली मार दी थी। अवनीश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। कपिल व राहुल सहि...