अमरोहा, फरवरी 17 -- भारतीय किसान यूनियन (इंडिया) पदाधिकारियों ने गन्ना मूल्य जल्द घोषित कराए जाने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। अपनी मांगों से जुड़ा ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। संगठन जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने कहा कि शुगर मिलों का पेराई सत्र समाप्ति की ओर है लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक भी गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया है। लागत को ध्यान में रख जल्द गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की। कहा कि रोजमर्रा के उपयोगी उत्पादों पर महंगाई बढ़ रही है जबकि किसान की आमदनी कम होती जा रही है। कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है। मांग उठाई कि गन्ना मूल्य कम से कम 450 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया जाए। गन्ना मिल पर डालने के 15 दिन बाद से ब्याज सहित भुगतान कराया जाए। इस दौरान मूनूस अहमद, नजाकत, ताहीर, शाने आलम, जाहिद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...